Get App

ट्रंप के नए टैरिफ से टेक्सटाइल स्टॉक्स 7% तक लुढ़के, बांग्लादेश के लिए कम दर से एक्सपोर्टर्स की बढ़ी चिंता

Textile Stocks Fell: बांग्लादेश, अमेरिका के रेडीमेड गारमेंट्स मार्केट में अच्छी पकड़ रखता है। इसके सामानों पर टैरिफ घटकर 20 प्रतिशत होने से भारतीय एक्सपोर्टर्स को नुकसान हो सकता है। वियतनाम के लिए भी टैरिफ अब 20 प्रतिशत है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 4:13 PM
ट्रंप के नए टैरिफ से टेक्सटाइल स्टॉक्स 7% तक लुढ़के, बांग्लादेश के लिए कम दर से एक्सपोर्टर्स की बढ़ी चिंता
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है, जिसके तहत 69 देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ की रेट में बदलाव किया है।

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत के सामान पर टैरिफ की रेट 25 प्रतिशत रखी है। साथ में रूस से सैन्य उपकरण और एनर्जी की खरीद को लेकर पेनल्टी भी लगाई है। वहीं टेक्सटाइल सप्लाई के मामले में बांग्लादेश जैसे भारत के प्रतिद्वंदियों के लिए टैरिफ, भारत से कम रखा है। इसके चलते 1 अगस्त को टेक्सटाइल शेयरों में 7 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

BSE पर KPR मिल का शेयर 6.5 प्रतिशत और पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज का शेयर 6 प्रतिशत लुढ़का। काइटेक्स गारमेंट्स के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, एसबीसी एक्सपोर्ट्स और वेलस्पन लिविंग का शेयर 4-4 प्रतिशत नीचे आया।

7 अगस्त से लागू होंगे नए टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक नया एग्जीक्यूटिव ऑर्डर साइन किया है, जिसके तहत 69 देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ की रेट में बदलाव किया है। नए घोषित टैरिफ अब 7 अगस्त से लागू होंगे। अपडेटेड टैरिफ के तहत अमेरिका जाने वाले भारतीय सामान के लिए दर 25 प्रतिशत है। 2 अप्रैल की घोषणा के तहत यह दर 26 प्रतिशत रखी गई थी। बता दें कि 9 अप्रैल को ट्रंप ने भारत समेत दूसरे कई देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ की हाई रेट से 3 महीने की मोहलत दी थी। कहा कि 90 दिन की इस अवधि में केवल 10 प्रतिशत का बेस टैरिफ लागू होगा। बाद में इस मोहलत को 1 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें