अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही, रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की बात कही है। ट्रंप के नए टैरिफ के बाद अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट करने वाली भारतीय कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। इनमें खासकर टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।