Get App

Trump Tariffs: ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल सेक्टर को लगेगा झटका, इन 6 स्टॉक्स में दिख सकती है बड़ी हलचल

Trump Tariffs: ट्रंप के 25% टैरिफ फैसले से भारत की टेक्सटाइल कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है। गुरुवार, 31 जुलाई के कारोबारी सत्र में 6 टेक्सटाइल कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 11:29 PM
Trump Tariffs: ट्रंप टैरिफ से टेक्सटाइल सेक्टर को लगेगा झटका, इन 6 स्टॉक्स में दिख सकती है बड़ी हलचल
Gokaldas और Indo Count की लगभग 70% आय अमेरिका से आती है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही, रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की बात कही है। ट्रंप के नए टैरिफ के बाद अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट करने वाली भारतीय कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। इनमें खासकर टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।

इन कंपनियों पर सबसे ज्यादा असर

एक्सपर्ट के अनुसार, गुरुवार 31 जुलाई को Gokaldas Exports, Welspun Living, Indo Count Industries और Pearl Global के शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है। इन कंपनियों की अमेरिकी बाजार पर भारी निर्भरता है।

Gokaldas और Indo Count की लगभग 70% आय अमेरिका से आती है, जबकि Welspun Living की 65% और Pearl Global की 50% आय अमेरिकी बाजार से जुड़ी है। इसके अलावा Arvind की 30% और KPR Mill की 21% टॉपलाइन भी अमेरिका पर निर्भर करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें