Get App

बाजार जोरदार तेजी के लिए तैयार, 2025 में रियल्टी सेक्टर में मिलेंगे तमाम मल्टीबैगर -सुशील केडिया

सुशील केडिया ने कहा कि बाजार और मोहब्बत दोनों में बहुत अक्ल लगाने की जरूरत नहीं है। ज्यादा अक्ल लगाने में इन दोनों में असफलता ही मिलती है। हर चीज का कारण न खोजें ओर रिलैक्स रहें। सुशील का कहना है कि आईटी में अभी और करेक्शन बाकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 8:17 PM
बाजार जोरदार तेजी के लिए तैयार, 2025 में रियल्टी सेक्टर में मिलेंगे तमाम मल्टीबैगर -सुशील केडिया
सुशील का कहना है कि आईटी में अभी और करेक्शन बाकी है। लेकिन रेलवे, डिफेंस और स्टील के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी

Market trend: मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया का कहना है कि यूएस डॉलर और बॉन्ड यील्ड दोनों ही अपने टॉप पर पहुंच चुके हैं। अब यहां से इनमें गिरावट आनी चाहिए। अब आगे हमें इक्विटी में फिर से पैसा आता दिखेगा। बाजार अब जोरदार तेजी के लिए तैयार है। यहां कुछ भी शॉर्ट करना खतरे से खाली नहीं है। ट्रेडरों को शॉर्ट सेलिंग से दूर रहने की सलाह है। इस तेजी में एचडीएफसी बैंक जैसा शेयर भी नया हाई लगाता दिख सकता है। बाजार में 25-30 शेयरों का डाइवर्सीफाइड एक्सपोजर लेकर काफी मोटा पैसा बनेगा।

बाजार और मोहब्बत दोनों में बहुत अक्ल लगाने की जरूरत नहीं

सुशील ने आगे कहा कि बाजार और मोहब्बत दोनों में बहुत अक्ल लगाने की जरूरत नहीं है। ज्यादा अक्ल लगाने में इन दोनों में असफलता ही मिलती है। हर चीज का कारण न खोजें ओर रिलैक्स रहें। सुशील का कहना है कि आईटी में अभी और करेक्शन बाकी है। IT शेयरों से दूर रहें। लेकिन रेलवे, डिफेंस और स्टील के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें