Market trend: मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया का कहना है कि यूएस डॉलर और बॉन्ड यील्ड दोनों ही अपने टॉप पर पहुंच चुके हैं। अब यहां से इनमें गिरावट आनी चाहिए। अब आगे हमें इक्विटी में फिर से पैसा आता दिखेगा। बाजार अब जोरदार तेजी के लिए तैयार है। यहां कुछ भी शॉर्ट करना खतरे से खाली नहीं है। ट्रेडरों को शॉर्ट सेलिंग से दूर रहने की सलाह है। इस तेजी में एचडीएफसी बैंक जैसा शेयर भी नया हाई लगाता दिख सकता है। बाजार में 25-30 शेयरों का डाइवर्सीफाइड एक्सपोजर लेकर काफी मोटा पैसा बनेगा।
