Get App

न्यू एज कंपनियों के नतीजे लगे सुधरने, अब दिखेगा इन शेयरों का दम

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पॉलिसी बाजार का मुनाफा 60 करोड़ रुपए रहा था। ये वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 171 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में पॉलिसी बाजार की आय 1,090 करोड़ रुपए रही थी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 7:59 PM
न्यू एज कंपनियों के नतीजे लगे सुधरने, अब दिखेगा इन शेयरों का दम
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में नजारा टेक का मुनाफा 0.18 करोड़ रुपए रहा था। ये वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 4.07 करोड़ रुपए पर पहुंच गया

New-Age कंपनियों का ट्रेंड बदलने लगा है। इस स्पेस की लिस्टेड कंपनियां पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। इस सेक्टर की 12 लिस्टेड कंपनियों में से 6 के नतीजे में सालाना आधार पर सुधार देखने को मिला है। कंपनियों के घाटे में कमी या फिर मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है। क्विक कॉमर्स कंपनियों की आय बढ़ी है। क्विक कॉमर्स कंपनियों का मुनाफा घटा है या फिर घाटा बढ़ा है। होनासा और नायिका जैसी कंपनियों की आय बढ़ी है। हालांकि ओला और मोबिक्विक ने निवेशकों को निराश किया है।

न्यू एज के टॉपर

नायका (Nykaa), पॉलिसी बाजार ( Policybazaar), डेल्हीवरी (Delhivery), गो डिजिट (Go Digit) और इक्सिगो (Ixigo) न्यू एज कंपनियों के टॉपर हैं।

आय और मुनाफे में उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें