मार्केट आउटलुक पर बात करते हुए Emkay Investment Managers के CIO मनीष सोंथालिया ने कहा कि बाजार में बेचने का टाइम तो गया। अब बिकवाली करने का समय तो है नहीं। अब यहां से बाजार में आखिरी 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। यहां से हिम्मत जुटा कर अगले 2-3 साल के नजरिए से खरीदारी का समय आ गया है। मनीष का मानना है कि निफ्टी की अर्निंग्स ग्रोथ 10-12 फीसदी के आसपास होगी। अगर आप मिड और स्मॉलकैप लेते हैं तो आपको निफ्टी की अर्निंग्स ग्रोथ से ज्यादा ग्रोथ और निफ्टी का जो PE है उसके आसपास का वैल्यूएशन रखें तो मिड और स्मॉलकैप में भी खरीदारी करने में कोई खराबी नहीं है। चुनिंदा मिड-स्मॉलकैप में निवेश के मौके ढूंढ सकते हैं।