Get App

यूएस फेड के अधिकारियों के बयान से मिल रहे संकेत, दरों में एकाएक बड़ी मात्रा में नहीं होगी बढ़ोतरी

यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च में होने वाली मीटिंग में यूएस फेड ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है और इस पूरे साल दरों में 6 बार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2022 पर 12:19 PM
यूएस फेड के अधिकारियों के बयान से मिल रहे संकेत, दरों में एकाएक बड़ी मात्रा में नहीं होगी बढ़ोतरी
यूएस फेड गर्वनर लाएल ब्रेनार्ड ने कहा है कि इस बात की संभावना है कि फेड दरों में बढ़ोतरी श्रृंखलाबद्ध तरीके से करेगा.

यूएस फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात के संकेत दिए कि अमेरिका में 40 साल के शिखर पर पहुंच चुकी महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में स्थिर तौर पर धीरे-धीरे बढ़ोतरी करना बेहतर रणनीति होगी। बाजार में इस तरह की अटकलें थी कि यूएस फेड महंगाई से निपटने के लिए बहुत ही आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा लेकिन फेड के अधिकारियों की तरफ से हाल में आए बयानों से बाजार की इस आशंका पर लगाम लग गया है कि यूएस फेड ब्याज दरों को लेकर बहुत ज्यादा आक्रामक रणनीति अपनाएगा।

न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व बैंक के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स (John Williams) ने रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा कि मुझे इस बात की संभावना नहीं है कि शुरुआत में ही फेड ब्याज दरों में एकाएक कोई बड़ी बढ़ोतरी करेगा। गौरतलब है कि John Williams अमेरिकी केंद्रीय बैंक के पॉलिसी सेटिंग पैनल में नंबर 2 का स्थान रखते है। उन्होंने अपने इस बयान में आगे कहा कि यूएस फेड ब्याज दरों में चरणगत तरीके से धीरे-धीरे बढ़ोतरी करेगा और हर बढ़त के बाद समीक्षा करेगा।

यूएस फेड गर्वनर लाएल ब्रेनार्ड (Lael Brainard) ने कहा है कि इस बात की संभावना है कि फेड दरों में बढ़ोतरी श्रृंखलाबद्ध तरीके से करेगा। इसकी शुरुआत मार्च में होने वाली फेड की बैठक से होगी। इसके साथ ही आनेवाली बैठकों में फेड की बैलेंसशीट में भी धीरे-धीरे कटौती देखने को मिलेगी।

न्यूयॉर्क में हुए एक कॉन्फ्रेस में बोलते हुए Brainard ने आगामी मीटिंग के बारे में कोई खास जानकारी तो नहीं दी लेकिन उन्होंने यह जरुर कहा कि मॉर्गेज दरों में बढ़ोतरी के साथ वित्तीय बाजार में हाल में आए बदलाव फेड के अनुमान के अनुरुप ही रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें