यूएस फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने शुक्रवार को इस बात के संकेत दिए कि अमेरिका में 40 साल के शिखर पर पहुंच चुकी महंगाई से निपटने के लिए ब्याज दरों में स्थिर तौर पर धीरे-धीरे बढ़ोतरी करना बेहतर रणनीति होगी। बाजार में इस तरह की अटकलें थी कि यूएस फेड महंगाई से निपटने के लिए बहुत ही आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा लेकिन फेड के अधिकारियों की तरफ से हाल में आए बयानों से बाजार की इस आशंका पर लगाम लग गया है कि यूएस फेड ब्याज दरों को लेकर बहुत ज्यादा आक्रामक रणनीति अपनाएगा।