मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी अभी एक बार 23000 तक जा कर वापस 22200 तक आ सकता है। बाजार यहां से दो राउंड में 500-700 अंकों की उठापटक दिखा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि उनका 30000 का लक्ष्य 1 साल क नजरिए से दिया गया है। सुशील केडिया की सलाह है कि इंडेक्स में 1 बार मुनाफा बुक कर लेना है। निफ्टी यहां से 500-6000 अंक नीचे आए तभी उसमें नई खरीदारी की सलाह होगी। जब तक निफ्टी में 22200 का स्तर नहीं टूटता है तब तक लेकर बेचने वाले की ही जीत होगी। तेजी का होगा बोल-बाला और मंदी का मुंह होगा काला । अब मंदी खेल कर पैसे कमाना बहुत मुश्किल है। इस समय तेजी में ही पैसा बनेगा।