Get App

देश भर में हजारों ATM में कैश नहीं, ATM सर्विस देने वाली कंपनी AGS Transact की हालत खस्ता

इस संकट का SBI, ICICI बैंक के ATM पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। इससे SBI के 14,000 एटीएम और एक्सिस बैंक 5000 एटीएम प्रभावित हुए हैं। अब सरकार से गुजारिश है कि RBI और SEBI इस मामले को देखें। वित्त मंत्रालय को भी इस पर नजर रखनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 3:20 PM
देश भर में हजारों ATM में कैश नहीं, ATM सर्विस देने वाली कंपनी AGS Transact की हालत खस्ता
हाल ही में AGS Transact का IPO आया था। IPO का प्राइस बैंड ₹166–₹175 था। यह आईपीओ 31 जनवरी 2022 को लिस्ट हुआ था। स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो यह एनएसई पर 0.74 रुपए यानी 5.05 फीसदी की गिरावट के साथ 13.91 रुपए पर दिख रहा है

कई शहरों में ATM में कैश नहीं रहने की शिकायतें आ रही हैं। लोगों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। बड़ा सवाल है आखिर ATM से कैश कहां गायब हो गया, क्यों ATM खाली पड़ें हैं? इसकी वजह की पड़ताल करने पर पता चलता है कि AGS Transact Technologies की हालत खस्ता है। AGS Transact ATM सर्विस देने वाली कंपनी है। AGS Transact वित्तीय संकट से जूझ रही है। पिछले हफ्ते कंपनी और उसकी यूनिट्स ने 39 करोड़ रुपए का डिफॉल्ट किया CRISIL और इंडिया रेटिग्स ने कंपनी को डाउनग्रेड किया है। कंपनी के सभी 4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है। AGS Transact के कर्मचारियों ने कैश रीफिल से मना कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक महीनों से सैलरी नहीं मिलने की वजह से कंपनी के कर्मचारियों ने ये फैसला लिया है।

SBI, ICICI बैंक के ATM पर सबसे ज्यादा असर 

इस संकट का SBI, ICICI बैंक के ATM पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। इससे SBI के 14,000 एटीएम और एक्सिस बैंक 5000 एटीएम प्रभावित हुए हैं। अब सरकार से गुजारिश है कि RBI और SEBI इस मामले को देखें। वित्त मंत्रालय को भी इस पर नजर रखनी चाहिए। क्या ये एक सिस्टमेटिक इश्यू बन सकता है, इस पर नजर रखना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें