कई शहरों में ATM में कैश नहीं रहने की शिकायतें आ रही हैं। लोगों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। बड़ा सवाल है आखिर ATM से कैश कहां गायब हो गया, क्यों ATM खाली पड़ें हैं? इसकी वजह की पड़ताल करने पर पता चलता है कि AGS Transact Technologies की हालत खस्ता है। AGS Transact ATM सर्विस देने वाली कंपनी है। AGS Transact वित्तीय संकट से जूझ रही है। पिछले हफ्ते कंपनी और उसकी यूनिट्स ने 39 करोड़ रुपए का डिफॉल्ट किया CRISIL और इंडिया रेटिग्स ने कंपनी को डाउनग्रेड किया है। कंपनी के सभी 4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स ने इस्तीफा दे दिया है। AGS Transact के कर्मचारियों ने कैश रीफिल से मना कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक महीनों से सैलरी नहीं मिलने की वजह से कंपनी के कर्मचारियों ने ये फैसला लिया है।