Thermax share price : थर्मैक्स (Thermax) के शेयरों में आज 10 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ( Kotak Institutional Equities) ने इस स्टॉक पर खरीदा की राय देते हुए इसका लक्ष्य बढ़ाकर 3800 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का ये भी कहना है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच इस स्टॉक के EPS में सालाना 20 फीसदी उछाल संभव है। इस अवधि में मार्जिन भी 2.5 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।