Get App

Brokerage Radar: रिलायंस सहित इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, दांव लगाने से पहले जान लें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने सोमवार 25 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले 5 नए शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC, SBI कार्ड, ओबेरॉय रियल्टी और DLF जैसे शेयर है। इसके अलावा HSBC ने ट्रैक्टर इंडस्ट्रीज को लेकर भी अपनी राय जाहिर की है। इन रिपोर्ट के चलते आज के कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 10:57 AM
Brokerage Radar: रिलायंस सहित इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, दांव लगाने से पहले जान लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: बर्नस्टीन ने NTPC के शेयर को 440 रुपये के टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने सोमवार 25 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले 5 नए शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC, SBI कार्ड, ओबेरॉय रियल्टी और DLF जैसे शेयर है। इसके अलावा HSBC ने ट्रैक्टर इंडस्ट्रीज को लेकर भी अपनी राय जाहिर की है। इन रिपोर्ट के चलते आज के कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि इन शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है और इसके लिए 1,530 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर में आई हालिया कमजोरी के बाद अब इसमें रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अनुकूल हो गया है। कंपनी के रिफाइनिंग मार्जिन में आगे सुधार की उम्मीद है क्योंकि चीन से एक्सपोर्ट घटा है। Jio भविष्य में टैरिफ बढ़ोतरी से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। हालांकि रिटेल मोर्च पर नरमी एक और दो तिमाहियों तक जारी रह सकती है।

2. एनटीपीसी (NTPC)

विदेशी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 440 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बिजली की मांग में तेजी, शाम के दौरान कमी और डेट से जुड़े लाभ के चलते यह स्टॉक आकर्षक दिख रहा है। उसने कहा स्टॉक में आगे तेज उछाल के लिए बहुत अधिक अभी फैक्टर्स नहीं हैं, लेकिन नीचे की ओर जाने का भी कोई कारण नहीं दिखता। शेयर अभी भी FY25 अर्निंग्स के 16x और EV/EBITDA के 10x पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी ग्लोबल कॉम्पिटीटर्स के मुताबिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें