Get App

इन पांच स्टॉक्स पर रखें नजर, डिविडेंड से लेकर बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट आई करीब

9 दिसंबर से शुरू होने वाले अगले कारोबारी हफ्ते में पांच शेयरों पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी क्योंकि इनके डिविडेंड, बोनस इश्यू या स्प्लिट की एक्स-डेट होगी। एक्स-डेट का मतलब है कि उस दिन शेयर लेने पर डिविडेंड नहीं मिलेगा, बोनस में शेयर नहीं मिलेगा। वहीं स्टॉक स्प्लिट के मामले में पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या नहीं बढ़ेगी। यहां इन सभी स्टॉक्स के एक्स-डेट के बारे में बताया जा रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 8:20 PM
इन पांच स्टॉक्स पर रखें नजर, डिविडेंड से लेकर बोनस और स्प्लिट की एक्स-डेट आई करीब
सीनिक एक्सपोर्ट्स (Shares of Ceenik Exports), अच्युत हेल्थकेयर (Achyut Healthcare), श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज (Shradha AI Technologies), क्वासर इंडिया (Quasar India), और एग्जारो टाइल्स (Exxaro Tiles) के शेयरों की अगले हफ्ते डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट इत्यादि की एक्स-डेट है।

9 दिसंबर से शुरू होने वाले अगले कारोबारी हफ्ते में पांच शेयरों पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी क्योंकि इनके डिविडेंड, बोनस इश्यू या स्प्लिट की एक्स-डेट होगी। ये शेयर हैं सीनिक एक्सपोर्ट्स (Shares of Ceenik Exports), अच्युत हेल्थकेयर (Achyut Healthcare), श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज (Shradha AI Technologies), क्वासर इंडिया (Quasar India), और एग्जारो टाइल्स (Exxaro Tiles)। एक्स-डेट का मतलब है कि उस दिन शेयर लेने पर डिविडेंड नहीं मिलेगा, बोनस में शेयर नहीं मिलेगा। वहीं स्टॉक स्प्लिट के मामले में पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या नहीं बढ़ेगी। यहां इन सभी स्टॉक्स के एक्स-डेट के बारे में बताया जा रहा है।

Shradha AI Technologies

सॉफ्टवेयर और कंसल्टिंग कंपनी श्रद्धा एआई टेक के 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर 2 रुपये की फेस वैल्यू इक्विटी शेयर में स्प्लिट होंगे। इसकी रिकॉर्ड डेट 10 दिसंबर है। शेयरों की बात करें तो आज यह BSE पर 10 फीसदी के अपर सर्किट 119.70 रुपये पर बंद हुआ है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 6 जून 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 46.20 रुपये और आज 6 दिसंबर 2024 को एक साल के हाई 119.70 रुपये पर था।

Exxaro Tiles

सब समाचार

+ और भी पढ़ें