9 दिसंबर से शुरू होने वाले अगले कारोबारी हफ्ते में पांच शेयरों पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी क्योंकि इनके डिविडेंड, बोनस इश्यू या स्प्लिट की एक्स-डेट होगी। ये शेयर हैं सीनिक एक्सपोर्ट्स (Shares of Ceenik Exports), अच्युत हेल्थकेयर (Achyut Healthcare), श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज (Shradha AI Technologies), क्वासर इंडिया (Quasar India), और एग्जारो टाइल्स (Exxaro Tiles)। एक्स-डेट का मतलब है कि उस दिन शेयर लेने पर डिविडेंड नहीं मिलेगा, बोनस में शेयर नहीं मिलेगा। वहीं स्टॉक स्प्लिट के मामले में पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या नहीं बढ़ेगी। यहां इन सभी स्टॉक्स के एक्स-डेट के बारे में बताया जा रहा है।