Get App

इन छह कंपनियों के शेयरों ने एक साल में दिया 50 फीसदी प्रॉफिट, म्यूचुअल फंडों ने भी खूब किया है निवेश

इन शेयरों ने बाजार में खराब हालात के बावजूद निवेशकों का पैसा बढ़ाया है। इन शेयरों में म्यूचुअल फंड्स भी लगातार अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2022 पर 11:01 AM
इन छह कंपनियों के शेयरों ने एक साल में दिया 50 फीसदी प्रॉफिट, म्यूचुअल फंडों ने भी खूब किया है निवेश
Chalet Hotels Ltd ने बीते एक साल में 76 फीसदी तेजी दिखाई है।

म्यूचुअल फंड्स सितंबर 2021 तिमाही से करीब 68 कंपनियों में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियों के शेयरों का रिटर्न पिछले एक साल में निगेटिव रहा है। लेकिन, ऐसी छह कंपनियां हैं, जिन्होंने इस दौरान 50 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें से तीन कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन अगले 12 महीने में भी अच्छा रह सकता है।

Bharat Dynamics Ltd

इस शेयर ने बीते करीब एक साल में 82 फीसदी रिटर्न दिया है। गुरुवार (7 जुलाई) को इस शेयर का भाव सुबह में 706 रुपये था। इस शेयर में म्यूचुअल फंडों ने लगातार अपना निवेश बढ़ाया है। सितंबर 2021 तिमाही में इस शेयर में म्यूचुअल फंडों का निवेश 6.89 फीसदी था। जून 2022 तिमाही में यह बढ़कर 9 फीसदी पर पहुंच गया। ब्लूमबर्ग की consensus rating के मुताबिक, इस शेयर में 19 फीसदी तेजी दिख सकती है। उसने इस शेयर के लिए 803 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

यह भी पढ़ें : विजय केडिया ने शेयर बाजार के बारे में बताई ऐसी बात जो आपको खुश कर देगी, जानिए क्या कहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें