म्यूचुअल फंड्स सितंबर 2021 तिमाही से करीब 68 कंपनियों में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियों के शेयरों का रिटर्न पिछले एक साल में निगेटिव रहा है। लेकिन, ऐसी छह कंपनियां हैं, जिन्होंने इस दौरान 50 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें से तीन कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन अगले 12 महीने में भी अच्छा रह सकता है।