नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange(NSE) ने 20 जनवरी को फर्स्टसोर्स सोल्यूशंस (Firstsource Solutions) और टोरेंट पावर (Torrent Power) को अपने फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (futures & options(F&O) सेगमेंट से हटाने का फैसला किया। इसलिए, ये दोनों स्टॉक अप्रैल सीरीज की शुरुआत में F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। एक्सचेंज नए एक्सपायरी महीनों (अप्रैल सीरीज के बाद से) के लिए मौजूदा उपलब्ध मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट जारी नहीं करेगा।