कल की तूफानी तेजी के बाद आज बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में हल्का दबाव दिख रहा। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज OUTPERFORM कर रहे हैं। मेटल, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पावर, मीडिया इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा। Asian Paints, ITC, Divis Labs, HUL and HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Wipro, Tata Steel, BPCL, JSW Steel और Tata Motors निफ्टी का टॉप गेनर रहा। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल को हीरो मोटोकॉर्प और एलएंडटी फाइनेंस का शेयर पसंद आ रहा है।
