Get App

4 महीने की रेंज से ब्रेकआउट दे रहा ये ऑटो शेयर, L&T FIN में भी आएगी तेजी

अनुज का कहना है कि ऑटो सेक्टर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। 4 महीने की रेंज से ब्रेकआउट दे रहा है। करीब 10 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 10:22 AM
4 महीने की रेंज से ब्रेकआउट दे रहा ये ऑटो शेयर, L&T FIN में भी आएगी तेजी
अनुज ने एलएंडटी फाइनेंस के शेयर को पसंद किया। कल शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन रखा है।

कल की तूफानी तेजी के बाद आज बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी और बैंक निफ्टी में हल्का दबाव दिख रहा। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज OUTPERFORM कर रहे हैं। मेटल, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, पावर, मीडिया इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटा। Asian Paints, ITC, Divis Labs, HUL and HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Wipro, Tata Steel, BPCL, JSW Steel और Tata Motors निफ्टी का टॉप गेनर रहा। ऐसे में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल को हीरो मोटोकॉर्प और एलएंडटी फाइनेंस का शेयर पसंद आ रहा है।

HERO MOTO

अनुज का कहना है कि ऑटो सेक्टर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। 4 महीने की रेंज से ब्रेकआउट दे रहा है। करीब 10 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। वायदा में लॉन्ग बिल्ड अप बना है।

L&T FIN

सब समाचार

+ और भी पढ़ें