Titagarh Wagons के शेयरों में बुधवार (25 मई) को मार्केट खुलते ही जबर्दस्त उछाल दिखा। शेयर का प्राइस 12 फीसदी तक उछल गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद यह तेजी थोड़ी कम रह गई। 10:12 बजे इस शेयर का भाव 4.49 फीसदी चढ़कर 106.90 रुपये पर चल रहा था। शुरुआत में प्राइस 113 रुपये पर पहुंच गया था।