बस, नाम ही काफी है, टाटा समूह के लिए ये लाइने बिल्कुल फिट बैठती है। नमक से लेकर चाय तक। स्टील से लेकर सॉफ्टवेयर तक, कपड़े से लेकर गहने तक...जिस किसी चीज पर टाटा की मुहर लगी, उस पर भरोसा बढ़ गया है। टाटा समूह की साख ऐसी रही है कि इसने जिस बिजनेस में भी कदम रखा उसे सफलता के नए मुकाम पर पहुंचा दिया। टाटा समूह के विस्तार में रतन टाटा के विजन का सबसे बड़ा योगदान रहा। उनकी लीडरशिप में टाटा समूह नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। आज टाटा के पास हर बिजनेस में एक से बढ़कर एक रतन और टाइटंस हैं। यहां हम टाटा समूह के उन रत्नों की बात कर रहे हैं जिन्होंने रतन टाटा की लीडरशिप में नई ऊंचाइयां छुई हैं। इस चर्चा में भाग लेने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ जुड़े जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ( Geojit Financial Services) के गौरांग शाह और मार्केटस्मिथइंडिया (Marketsmithindia) के हेड इक्विटी रिसर्च मयूरेश जोशी।