Today Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत फ्लैट हो सकती हैं। बता दें कि 21 दिसंबर को बाजार में कल की गिरावट के बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली है। इस रिकवरी के साथ बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। सेक्स 359 अंक चढ़कर 70,865 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 105 अंक चढ़कर 21,255 पर बंद हुआ । निफ्टी बैंक 395 अंक चढ़कर 47,840 पर बंद हुआ । जबकि मिडकैप 743 अंक चढ़कर 44,768 पर बंद हुआ । ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।