Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel Ltd) के शेयर के भाव पर आज 27 फरवरी ट्रेड में फोकस में रहेंगे। भारती समूह की फर्म ने पुष्टि की है कि वह टाटा प्ले के डायरेक्ट-टू-होम (DTH) व्यवसाय को अपनी सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया लिमिटेड (Bharti Telemedia Ltd) के साथ मर्जर करने के सौदे के लिए टाटा समूह के साथ बातचीत कर रही है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने 26 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा “हम कहना चाहते हैं कि भारती एयरटेल लिमिटेड और टाटा समूह सभी पक्षों के लिए स्वीकार्य संरचना में एयरटेल की सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया लिमिटेड के साथ टाटा प्ले लिमिटेड के तहत रखे गए टाटा समूह के डायरेक्ट टू होम ('डीटीएच') व्यवसाय के कॉम्बिनेशन को प्राप्त करने के लिए संभावित लेनदेन के लिए द्विपक्षीय चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने इसमें स्पष्ट किया है ''उपरोक्त मामला केवल चर्चा के चरण में ही है।''
