Get App

Bharti Airtel share Price पर आज बाजार का होगा फोकस, कंपनी ने टाटा ग्रुप के DTH बिजनेस के मर्जर की चर्चा पर लगाई मुहर

Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयर के भाव पर आज 27 फरवरी को बाजार के ट्रेड में फोकस में रहेंगे। इसकी वजह ये रहै कि भारती समूह की फर्म ने पुष्टि की है कि वह टाटा प्ले के डायरेक्ट-टू-होम (DTH) व्यवसाय को अपनी सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया लिमिटेड के साथ मर्जर करने के सौदे के लिए टाटा समूह के साथ बातचीत कर रही है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 11:46 AM
Bharti Airtel share Price पर आज बाजार का होगा फोकस, कंपनी ने टाटा ग्रुप के DTH बिजनेस के मर्जर की चर्चा पर लगाई मुहर
Bharti Airtel पर इस हफ्ते की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने अपना लक्ष्य मूल्य 5 प्रतिशत बढ़ाकर 1,700 रुपये से 1,780 रुपये कर दिया था

Bharti Airtel Share Price: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड (Bharti Airtel Ltd) के शेयर के भाव पर आज 27 फरवरी ट्रेड में फोकस में रहेंगे। भारती समूह की फर्म ने पुष्टि की है कि वह टाटा प्ले के डायरेक्ट-टू-होम (DTH) व्यवसाय को अपनी सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया लिमिटेड (Bharti Telemedia Ltd) के साथ मर्जर करने के सौदे के लिए टाटा समूह के साथ बातचीत कर रही है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने 26 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा “हम कहना चाहते हैं कि भारती एयरटेल लिमिटेड और टाटा समूह सभी पक्षों के लिए स्वीकार्य संरचना में एयरटेल की सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया लिमिटेड के साथ टाटा प्ले लिमिटेड के तहत रखे गए टाटा समूह के डायरेक्ट टू होम ('डीटीएच') व्यवसाय के कॉम्बिनेशन को प्राप्त करने के लिए संभावित लेनदेन के लिए द्विपक्षीय चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने इसमें स्पष्ट किया है ''उपरोक्त मामला केवल चर्चा के चरण में ही है।''

मंगलवार 25 फरवरी को सूत्रों के हवाले आई थी खबर

गौरतलब है कि इस खबर पर सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने पिछले मंगलवार को बताया था कि Tata Play और Airtel DTH का मर्जर होगा। दोनों कंपनियों का मर्जर शेयर स्वैप के जरिए हो सकता है। भारती एयरटेल की नई कंपनी में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी हो सकती है।

बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में टाटा प्ले को 354 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। जबकि भारती DTH को 76 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं डीटीएच ग्राहकों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ से घटकर 8 करोड़ 40 लाख हुई है। अभी बाजार में चार कंपनियां मौजूद हैं। हालांकि उस समय एयरटेल ने खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इससे पहले टाटा ने अपना टेलीकॉम कारोबार भारतीय एयरटेल को बेचा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें