Get App

आज के चार कमाई वाले स्टॉक्स: विप्रो, युनाइटेड स्पिरिट्स, पीएनबी और मुथूट फाइनेंस पर लगे बड़े दांव

चार का चौका में सस्ता ऑप्शन बताते हुए शुभम अग्रवाल ने Wipro पर पुट खरीदने की सलाह दी।उन्होंने इसकी दिसंबर के एक्सपायरी वाली 400 रुपये के स्ट्राइक वाली पुट 7.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने को कहा। इसमें 13 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। लेकिन उन्होंने 4 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की राय दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 15, 2022 पर 11:28 AM
आज के चार कमाई वाले स्टॉक्स: विप्रो, युनाइटेड स्पिरिट्स, पीएनबी और मुथूट फाइनेंस पर लगे बड़े दांव
मिडकैप फंडा स्टॉक के रूप में आज शरद अवस्थी ने Muthoot Finance पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा गोल्ड लोन के बढ़ते कारोबार से कंपनी को फायदा होगा

आज सुबह के कारोबार में 10 बजे तक बाजार में करीब 35 शेयरों में लॉन्ग पोजीशन बनती हुई दिखी। वहीं 109 शेयरों पर ट्रेडर्स और निवेशक शॉर्ट करते हुए दिखे। इसके अलावा 13 शेयरों में शॉर्ट कवरिंग दिखाई दी। जबकि 32 स्टॉक्स पर लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। आज के बाजार के रुख को देखते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कुछ ट्रेड सुझाये। एक्सपर्ट् का कहना है कि इन ट्रेड्स पर कमाई के बढ़िया मौके बन रहे हैं। इसमें निवेशकों के लिए एक सस्ता ऑप्शन, एक एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉक, चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला स्टॉक और मिडकैप फंडा स्टॉक सुझाया है।

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Wipro

शुभम अग्रवाल ने कहा कि आज आईटी सेक्टर में वीकनेस को देखते हुए उन्होंने एक पुट सिलेक्ट की है। उन्होंने कहा कि विप्रो में दिसंबर के एक्सपायरी वाली 400 रुपये के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 7.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 13 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना भी ना भूलें।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः United Spirits Dec Future

अमित सेठ ने एफ एंड ओ के लिए युनाइटेड स्पिरिट्स पर आज दांव लगाने को कहा। उन्होंने कहा इसमें अच्छा ट्रैक्शन देखने को मिल रहा है। लिहाजा इसको फ्यूचर में 941 रुपये के आस-पास के लेवल पर खरीदें। इसमें फ्यूचर में 975 से 980 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 925 रुपये पर लगाना आवश्यक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें