आज सुबह के कारोबार में 10 बजे तक बाजार में करीब 35 शेयरों में लॉन्ग पोजीशन बनती हुई दिखी। वहीं 109 शेयरों पर ट्रेडर्स और निवेशक शॉर्ट करते हुए दिखे। इसके अलावा 13 शेयरों में शॉर्ट कवरिंग दिखाई दी। जबकि 32 स्टॉक्स पर लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। आज के बाजार के रुख को देखते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कुछ ट्रेड सुझाये। एक्सपर्ट् का कहना है कि इन ट्रेड्स पर कमाई के बढ़िया मौके बन रहे हैं। इसमें निवेशकों के लिए एक सस्ता ऑप्शन, एक एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉक, चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला स्टॉक और मिडकैप फंडा स्टॉक सुझाया है।
