सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को भारतीय बाजार कंसोलीडेशन के मोड में जाते दिखे। कल के कारोबार में निफ्टी 43 अंक टूटकर 17,324 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 166 अंक गिरकर 58,117 के स्तर पर बंद हुआ। Nifty Bank भी कल 31 अंक गिरकर 36,893 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि अच्छी गिरावट के बाद इस तरह का ट्रेड पैटर्न ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। लेकिन उनका ये भी कहना है कि इस ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि का इंतजार किया जाना चाहिए।