Mutual Funds: शेयर बाजार में अब 'एक्सपोर्ट' नया थीम बनकर उभरा है। HSBC म्यूचुअल फंड ने हाल ही में 'HSBC इंडिया एक्सपोर्ट ऑपर्च्युनिटीज फंड' नाम से नई स्कीम लॉन्च की है। यह स्कीम वस्तुओं और सेवाओं के एक्सपोर्ट से बड़ी कमाई करने वाली कंपनियों में निवेश करती है। इस थीम में 'ICICI प्रूडेंशियल एक्सपोर्ट्स एंड सर्विसेज फंड' इकलौती स्कीम है, जिसका 10 सालों से अधिक का ट्रैक रिकॉर्ड है। इस दौरान इसने 20% से अधिक की दर से रिटर्न दिया है। उम्मीद है कि आगे बाकी फंड हाउस भी इसी तरह की निवेश रणनीति के साथ नई स्कीमें लॉन्च कर सकते हैं।
