Top 20 Stocks Today: जुबिलेंट फूड के Q1 नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे। प्रॉफिट में 30 परसेंट तो रेवेन्यू में 18 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन फ्लैट रहे, लेकिन यूनाइटेड स्पिरिट्स के नतीजे कमजोर रहा। मुनाफा 14 परसेंट गिरा है। मार्जिन में भी 3 परसेंट की कमी आई। हालांकि आय में 8 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज हुई। नए खातों में 5 गुना मिनिमम बैंलेंस पर ICICI बैंक का यू-टर्न पर है। शहरों में 50000 के बजाए 15 हजार मिनिमम बैलेंस रखना होगा। गांवों के लिए 2500 सीमा तय की है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Nuvama wealth और Anupam rasayan सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।