Top 20 Stocks Today- सोने में रिकॉर्ड तेजी जारी नजर आ रही है। MCX पर सोने का भाव 95,700 रुपए तो COMEX पर सोने का भाव 3370 डॉलर के पार निकल गया। उधर चीन पर अमेरिकी सख्ती और OPEC+ के उत्पादन घटाने की खबरों से ब्रेंट का भाव 66 डॉलर के ऊपर पहुंच गया। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग सेक्टर की कंपनियों के साथ ही गोल्ड लोन सेक्टर की कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Wipro और Apollo Hospitals सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।