Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- सीधा सौदा में एक एक्सपर्ट ने आज TATA ELXSI के शेयर पर Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चांद के साउथ पोल पर पहुंचा देश का चंद्रयान-3, भारत ने इतिहास रचा। ISRO से साथ मिलकर स्पेसक्राफ्ट, एवियोनिक्स, सॉफ्टवेयर बनाया। लिहाजा इस कंपनी के शेयर में आज तेजी नजर आ सकती है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 24, 2023 पर 9:32 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
BEL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल देकर कहा है कि चंद्रयान-3 चांद पर पहुंचा। इस सेगमेंट के लिए कंपनी इसरो को कुछ पार्ट की सप्लाई करती है

Top 20 Stocks Today- COFORGE में आज 7400 करोड़ रुपये की मेगा ब्लॉक डील संभव है। Barings PE अपनी पूरी 26.63% हिस्सेदारी बेच सकता है। ये सौदा 7.4% के डिस्काउंट पर हो सकता है। CNBC आवाज़ की EXCLUSIVE खबर के चलते कंपनी के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TATA ELXSI और BEL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) L&T (Green)

चांद के साउथ पोल पर पहुंचा देश का चंद्रयान-3, भारत ने इतिहास रचा। कंपनी ने चंद्रयान-3 के लिए बूस्टर सेगमेंट बनाया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें