Get App

Stock Tips: गिरते मार्केट में दांव लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्टॉक्स, कराएंगे अच्छा मुनाफा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे दुनिया भर में निवेशकों की दिलचस्पी इक्विटी बाजारों में घट गई है। वे अपेक्षाकृत सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार की यह गिरावट, लंबी अवधि की क्षमता के और अच्छी गुणवत्ता वाले शेयरों को खरीदने का सही समय है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2023 पर 4:41 PM
Stock Tips: गिरते मार्केट में दांव लगाने के लिए बेस्ट हैं ये 5 स्टॉक्स, कराएंगे अच्छा मुनाफा
निफ्टी50 सितंबर के मध्य के उच्च स्तर से एक हजार अंक से अधिक गिर गया है.

31 अक्टूबर को शेयर बाजारों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली और BSE Sensex 237.72 अंक गिरकर 63,874.93 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 61.30 अंकों की गिरावट के साथ 19,079.60 पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव इसके पीछे मुख्य फैक्टर रहे। निफ्टी50 सितंबर के मध्य के उच्च स्तर से एक हजार अंक से अधिक गिर गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे दुनिया भर में निवेशकों की दिलचस्पी इक्विटी बाजारों में घट गई है। वे अपेक्षाकृत सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार की यह गिरावट, लंबी अवधि की क्षमता के और अच्छी गुणवत्ता वाले शेयरों को खरीदने का सही समय है।

Ventura Securities के विनीत बोलिंजकर ने बाजार की मौजूदा मंदी में दांव लगाने के लिए बेस्ट 5 शेयर सुझाए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

Religare Enterprises | CMP: INR 232 | MCap: Rs 7,512 crore

रेलिगेयर एंटरप्राइजेस (REL) ने वित्त वर्ष 2019 में एक बड़ी डेट रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस शुरू की और अपने बोर्ड को नया स्वरूप दिया। पूर्व प्रमोटर्स को हटाकर मौजूदा बोर्ड सदस्य को टॉप पोजिशन पर नियुक्त किया गया।इसके अतिरिक्त REL ने मार्च 2023 में 2,198 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि का निपटान किया, जिसमें एसएमई लोन देने वाली सहायक कंपनी रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) के 17 में से 16 ऋणदाताओं के साथ 20 करोड़ रुपये का NCD समझौता शामिल है। यह कदम उनका कुल 6,064 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने के लिए उठाया गया था। पिछले 12 महीनों से REL स्टॉक का पीई रेशियो 2.2x है। पिछले छह महीनों में शेयर की कीमत 45.91 प्रतिशत बढ़ी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें