Get App

शेयर बाजार से भाग रहे निवेशक? ग्रो, जीरोधा, एंजल वन और अपस्टॉक्स ने जुलाई में कुल 6 लाख यूजर्स खोए

डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों के यूजर्स की संख्या में जुलाई महीने में भी गिरावट जारी रही। देश की चार सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्मों- ग्रो (Groww), जीरोधा (Zerodha), एंजल वन (Angel One) और अपस्टॉक्स (Upstox) ने जुलाई में मिलकर करीब 6 लाख एक्टिव निवेशक खो दिए

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 10:01 AM
शेयर बाजार से भाग रहे निवेशक? ग्रो, जीरोधा, एंजल वन और अपस्टॉक्स ने जुलाई में कुल 6 लाख यूजर्स खोए
साल 2025 के पहले छह महीनों में ही इन कंपनियों के करीब 20 लाख एक्टिव निवेशक कम हो चुके हैं

डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों के यूजर्स की संख्या में जुलाई महीने में भी गिरावट जारी रही। देश की चार सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्मों- ग्रो (Groww), जीरोधा (Zerodha), एंजल वन (Angel One) और अपस्टॉक्स (Upstox) ने जुलाई में मिलकर करीब 6 लाख एक्टिव निवेशक खो दिए। साल 2025 के पहले छह महीनों में ही इन कंपनियों के करीब 20 लाख एक्टिव निवेशक कम हो चुके हैं।

केवल इन चार दिग्गज कंपनियों के ही नहीं, बल्कि मिराए एसेट कैपिटल, फोनपे वेल्थ, शेयरखान, कोटक सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल जैसी दूसरी प्रमुख ब्रोकिंग कंपनियों के क्लाइंट बेस में भी जुलाई में गिरावट देखी गई।

F&O ट्रेडिंग में गिरावट से बढ़ी मुश्किल

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस लगातार गिरावट की बड़ी वजह फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग में कमी है। SEBI ने पिछले साल F&O ट्रेडिंग को लेकर कई कड़े नियम लागू किए। इनमें मार्जिन आवश्यकताओं में सख्ती, वीकली एक्सपायरी संख्या में कटौती, कॉन्ट्रैक्ट्स के साइज में बढ़ोतरी और टैक्स में इजाफे जैसे कदम शामिल हैं। इन उपायों ने डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग को रिटेल निवेशकों के लिए कम आकर्षक बना दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें