डिस्काउंट ब्रोकरेज कंपनियों के यूजर्स की संख्या में जुलाई महीने में भी गिरावट जारी रही। देश की चार सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्मों- ग्रो (Groww), जीरोधा (Zerodha), एंजल वन (Angel One) और अपस्टॉक्स (Upstox) ने जुलाई में मिलकर करीब 6 लाख एक्टिव निवेशक खो दिए। साल 2025 के पहले छह महीनों में ही इन कंपनियों के करीब 20 लाख एक्टिव निवेशक कम हो चुके हैं।