Top Bullish Stock: कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 की ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप का आउटपरफॉर्मंस जारी है। लगातार पांचवे दिन मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी जारी है। डिफेंस शेयरों का आज दबदबा कायम है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। BDL 6 परसेंट ऊपर नजर आ रहा है HAL भी 4 परसेंट उछला है। गार्डन रीच, कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक भी 6-8 परसेंट दौड़े है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।