Get App

Top Bullish Stock: कंसोलिडेशन मूड में बाजार, इन शेयरों में मिल सकता है डबल मुनाफा

Top Bullish Stock: कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 की ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा ।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 16, 2025 पर 10:52 AM
Top Bullish Stock: कंसोलिडेशन मूड में बाजार, इन शेयरों में मिल सकता है डबल मुनाफा
पार्थिव शाह को फेडरल बैंक का शेयर पसंद आ रहा है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में हल्की गिरावट पर खरीदारी करें।

Top Bullish Stock: कल की जोरदार तेजी के बाद बाजार में कंसॉलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 की ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन दिग्गजों के मुकाबले मिडकैप-स्मॉलकैप का आउटपरफॉर्मंस जारी है। लगातार पांचवे दिन मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी जारी है। डिफेंस शेयरों का आज दबदबा कायम है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 3 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। BDL 6 परसेंट ऊपर नजर आ रहा है HAL भी 4 परसेंट उछला है। गार्डन रीच, कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक भी 6-8 परसेंट दौड़े है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

Apollo Hospitals - प्रकाश गाबा Apollo Hospitals के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7050 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 7200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

आशीष बहेती की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें