Get App

Top Cash Calls: तीन एक्सपर्ट्स ने 3 कैश कॉल्स, जो करायेंगे निवेशकों की ऐश, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Top Cash Calls: Chennai Petro पर Motilal Oswal की चंदन तापड़िया ने कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 702 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 730/750 रुपये तक का लक्ष्य दिखा सकता है। लेकिन इसमें 680 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 10:52 AM
Top Cash Calls: तीन एक्सपर्ट्स ने 3 कैश कॉल्स, जो करायेंगे निवेशकों की ऐश, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Chennai Petro पर ashishbahety.com के आशीष बहेती ने कैश कॉल खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें 750 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं

Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मिडकैप में रैमको सीमेंट्स, आरबीएल बैंक, महानगर गैस, श्रीराम फाइनेंस, कोफोर्ज, अशोक लीलैंड के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं मिडकैप में सेल, चोला फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंशियल, अमारा राजा, गोदरेज प्रॉपर्टीज और जी एंटरप्राइजेज के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने फाइजर, अंबर एंटरप्राइजेज और फैक्ट के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का टॉप कैश कॉल

श्याम मेटालिक्स (Shyam Metalics) पर rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 978 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 990/1000 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 968 के जोन तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें