Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मिडकैप में रैमको सीमेंट्स, आरबीएल बैंक, महानगर गैस, श्रीराम फाइनेंस, कोफोर्ज, अशोक लीलैंड के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं मिडकैप में सेल, चोला फाइनेंस, एमएंडएम फाइनेंशियल, अमारा राजा, गोदरेज प्रॉपर्टीज और जी एंटरप्राइजेज के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने फाइजर, अंबर एंटरप्राइजेज और फैक्ट के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।