Get App

इस हफ्ते के 5 सबसे धांसू शेयर, गिरते बाजार में भी दिया 67.25% तक रिटर्न, क्या आपने भी लगाया था दांव?

Top Gainer This Week: लोकसभा चुनावों से पहले घबराहट और विदेशी निवेशकों के पैसा खींचने के चलते शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (6 से 10 मई) काफी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1.64 फीसदी गिर गया। वहीं निफ्टी 487 अक या करीब 1.87 फीसदी लुढ़का। ऑटो और FMCG शेयरों को छोड़ दें तो, लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स पिछले हफ्ते लाल निशान में बंद हुए

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 12, 2024 पर 12:21 AM
इस हफ्ते के 5 सबसे धांसू शेयर, गिरते बाजार में भी दिया 67.25% तक रिटर्न, क्या आपने भी लगाया था दांव?
Top Gainer This Week: रास रिजॉर्ट्स ने पिछले 5 दिनों में 67.25 फीसदी का रिटर्न दिया है

Top Gainer This Week: लोकसभा चुनावों से पहले घबराहट और विदेशी निवेशकों के पैसा खींचने के चलते शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (6 से 10 मई) काफी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1.64 फीसदी गिर गया। वहीं निफ्टी 487 अक या करीब 1.87 फीसदी लुढ़का। ऑटो और FMCG शेयरों को छोड़ दें तो, लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स पिछले हफ्ते लाल निशान में बंद हुए। बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स और मेटल इंडेक्स तो क्रमश: 4.5 फीसदी और 3.3 फीसदी टूट गए। हालांकि इस गिरते बाजार में भी कुछ ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिलाया। यहां हम पिछले हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाले 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

1. रास रिजॉर्ट्स और अपार्ट होटल्स (Ras Resorts and Apart Hotels)

यह पिछले हफ्ते का सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने 67.25 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 10 मई को इसके शेयर बीएसई पर 20 फीसदी की तेजी के साथ 68.59 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस कंपनी की मौजूदा मार्केट वैल्यू 27.23 करोड़ रुपये है।

2. पार्ले इंडस्ट्रीज (Parle Industries)

पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने निवेशकों को 49.79 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया। हालांकि शुक्रवार 10 मई को इसके शेयरों में गिरावट आई थी और बीएसई पर यह 17.48 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप 24.47 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें