Top Gainer This Week: लोकसभा चुनावों से पहले घबराहट और विदेशी निवेशकों के पैसा खींचने के चलते शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते (6 से 10 मई) काफी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स इस हफ्ते 1.64 फीसदी गिर गया। वहीं निफ्टी 487 अक या करीब 1.87 फीसदी लुढ़का। ऑटो और FMCG शेयरों को छोड़ दें तो, लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स पिछले हफ्ते लाल निशान में बंद हुए। बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स और मेटल इंडेक्स तो क्रमश: 4.5 फीसदी और 3.3 फीसदी टूट गए। हालांकि इस गिरते बाजार में भी कुछ ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिलाया। यहां हम पिछले हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाले 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-
