Get App

Top Gainers This Week: इस हफ्ते के 5 सबसे धांसू शेयर, दिया 71% तक रिटर्न, क्या आपने भी लगाया था दांव?

Top Gainers This Week: शेयर बाजार के लिए बीता कारोबारी हफ्ता (18 से 21 जून) शानदार रहा। इस हफ्ते सोमवार 17 जून को बाजार बंद रहने के चलते सिर्फ 4 दिन ही कारोबार हुए। सेंसेक्स और निफ्टी ने इस दौरान अपने उच्च स्तर को छुआ। इस बीच आइए उन 5 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने इस कारोबारी हफ्ते के दौरान अपने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 22, 2024 पर 3:17 PM
Top Gainers This Week: इस हफ्ते के 5 सबसे धांसू शेयर, दिया 71% तक रिटर्न, क्या आपने भी लगाया था दांव?
Top Gainers This Week: शारदा इस्पात ने बीते कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक 71.74% का रिटर्न दिया

Top Gainers This Week: शेयर बाजार के लिए बीता कारोबारी हफ्ता (18 से 21 जून) शानदार रहा। इस हफ्ते सोमवार 17 जून को बाजार बंद रहने के चलते सिर्फ 4 दिन ही कारोबार हुए। म और निफ्टी ने इस दौरान अपने उच्च स्तर को छुआ। विदेशी और घरेलू निवेशकों की ओर से जमकर खरीदारी देखने को मिली। बाजार में फिलहाल रिकॉर्ड उच्च स्तर के पास कंसॉलिडेशन देखने को मिल रहा है और निफ्टी 23,450 से 23,650 के बीच मंडरा रहा है। इस बीच आइए उन 5 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने इस कारोबारी हफ्ते के दौरान अपने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

1. शारदा इस्पात (Sharda Ispat)

यह इस कारोबारी हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 4 दिनों में इसके शेयरों में 71.74 फीसदी की तेजी आई है। यह करीब 300 करोड़ के मार्केट कैप वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स के कारोबार में है। फिलहाल इसके शेयर अपने ऑलटाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं।

2. विंडसर मशीन्स (Windsor Machines)

पिछले 4 दिन में इसके शेयर ने अपने निवेशकों को 68.01% फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। यह करीब 984 करोड़ के मार्केट कैप वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है, जो इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स के सेगमेंट में कारोबार करती है। इस शेयर ने भी हाल ही में अपना ऑलटाईम हाई छुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें