Top Gainers This Week: शेयर बाजार के लिए बीता कारोबारी हफ्ता (18 से 21 जून) शानदार रहा। इस हफ्ते सोमवार 17 जून को बाजार बंद रहने के चलते सिर्फ 4 दिन ही कारोबार हुए। म और निफ्टी ने इस दौरान अपने उच्च स्तर को छुआ। विदेशी और घरेलू निवेशकों की ओर से जमकर खरीदारी देखने को मिली। बाजार में फिलहाल रिकॉर्ड उच्च स्तर के पास कंसॉलिडेशन देखने को मिल रहा है और निफ्टी 23,450 से 23,650 के बीच मंडरा रहा है। इस बीच आइए उन 5 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने इस कारोबारी हफ्ते के दौरान अपने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया है।
