Top Gainers This Week: भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार 13 अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सप्ताह की शुरुआत खराब रही थी और सोमवार को बाजार में तेज गिरावट आई थी। हालांकि इसके बाद बाजार संभला और इसने वापसी की। हालांकि आईटी कंपनियों के नतीजों ने निराश किया है, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों, चीन में इनसेंटिव्स के ऐलानकी उम्मीदें और अमेरिका में जॉब से जुड़े अच्छे आंकड़ों ने बाजार को नीचे जाने से रोका। सेंसेक्स इस हफ्ते करीब 566.47 अंक ऊपर गया है। इस बीच कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-
