Get App

इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने किया मालामाल, निवेशकों की 83% तक हुई कमाई, क्या आपने भी खरीदा?

Top Gainers This Week: भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार 13 अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सप्ताह की शुरुआत खराब रही थी और सोमवार को बाजार में तेज गिरावट आई थी। हालांकि इसके बाद बाजार संभला और इसने वापसी की

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 14, 2023 पर 4:39 PM
इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने किया मालामाल, निवेशकों की 83% तक हुई कमाई, क्या आपने भी खरीदा?
Sensex: सेंसेक्स इस हफ्ते करीब 566.47 अंक ऊपर गया है

Top Gainers This Week: भारी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार 13 अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सप्ताह की शुरुआत खराब रही थी और सोमवार को बाजार में तेज गिरावट आई थी। हालांकि इसके बाद बाजार संभला और इसने वापसी की। हालांकि आईटी कंपनियों के नतीजों ने निराश किया है, लेकिन अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों, चीन में इनसेंटिव्स के ऐलानकी उम्मीदें और अमेरिका में जॉब से जुड़े अच्छे आंकड़ों ने बाजार को नीचे जाने से रोका। सेंसेक्स इस हफ्ते करीब 566.47 अंक ऊपर गया है। इस बीच कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां आपको 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

1. एन के इंडस्ट्रीज (N K Industries)2

यह पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों में 82.66 फीसदी की बंपर तेजी आई है। शुक्रवार 13 अक्टूबर को इसके शेयर एनएसई पर 9.97 फीसदी की तेजी के साथ 70.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह एक FMCG कंपनी है, जो एडिबल ऑयल के क्षेत्र में कारोबार करती है।

2. तिरुपति सर्जन (Tirupati Sarjan)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 73.82% का धांसू रिटर्न दिया है। फिलहाल इसके शेयर पिछले 5 सालों के उच्च स्तर के पास कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार 13 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 5.38 फीसदी की तेजी के साथ 19.19 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में कारोबार करने वाली बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 62.83 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें