Get App

इस हफ्ते के 5 सबसे धांसू शेयर, दिया 55% तक का रिटर्न, क्या आपने भी लगाया था दांव?

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (12 से 16 मई) शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्सों में इस हफ्ते 4% तक की छलांग देखने को मिली, जो पिछले कई महीनों में देखी गई सबसे मजबूत वीकली बढ़त है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयर इस हफ्ते हरे निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट ने भी इस तेजी में काफी योगदान दिया

Vikrant singhअपडेटेड May 17, 2025 पर 4:20 PM
इस हफ्ते के 5 सबसे धांसू शेयर, दिया 55% तक का रिटर्न, क्या आपने भी लगाया था दांव?
Top Gainers This Week: निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में इस कारोबारी हफ्ते 7 फीसदी की उछाल देखी गई

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजारों में इस कारोबारी हफ्ते (12 से 16 मई) शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्सों में इस हफ्ते 4% तक की छलांग देखने को मिली, जो पिछले कई महीनों में देखी गई सबसे मजबूत वीकली बढ़त है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयर इस हफ्ते हरे निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट ने भी इस तेजी में काफी योगदान दिया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 7 फीसदी की उछाल देखी गई। इस दौरान कई ऐसे शेयर भी जिन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। आइए जानते हैं BSE पर इस हफ्ते के 5 सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयर

1. बीसीपीएल रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर्स (BCPL Railway Infrastructure)

यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों ने 54.62 फीसदी की उड़ान भरी है। शुक्रवार 16 मई को इसके शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की तेजी के साथ 109.01 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू महज 182.30 करोड़ रुपये है।

2. आरती सर्फेक्टेंट्स (Aarti Surfactants)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 39.33 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। शुक्रवार 16 मई को इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की तेजी के साथ 620 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेक्टर की एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 524.43 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें