Get App

Top Gainers Stocks: इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने किया मालामाल, 70% से भी अधिक दिया रिटर्न

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (7 से 11 अक्टूबर) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स इस हफ्ते 0.4 फीसदी और निफ्टी 0.2 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली के चलते मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। हालांकि इस कमजोर मार्केट में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 12, 2024 पर 3:14 PM
Top Gainers Stocks: इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने किया मालामाल, 70% से भी अधिक दिया रिटर्न
Top Gainers stocks: श्राइडस इंडस्ट्रीज ने इस हफ्ते करीब 72.34 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे कारोबारी हफ्ते (7 से 11 अक्टूबर) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स इस हफ्ते 0.4 फीसदी और निफ्टी 0.2 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली के चलते मार्केट सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। हालांकि इस कमजोर मार्केट में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाले टॉप-5 शेयरों के बारे में-

1. श्राइडस इंडस्ट्रीज (Shrydus Industries)

यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। बस पिछले 5 दिन में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 72.34 फीसदी का रिटर्न दिया है। शुक्रवार 11 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 27.54 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 88.17 करोड़ रुपये है। यह कंपनी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर में कारोबार करती है।

2. इंडिया स्टील वर्क्स (India Steel Works)

इस शेयर ने पिछले 5 दिन में अपने निवेशकों को 69.89 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। शुक्रवार 11 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 2.57 फीसदी बढ़कर 5.98 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 238.05 करोड़ रुपये है। यह कंपनी आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स बनाने के कारोबार में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें