Stock Market Strategy: कंपनियों के कमाई की सुस्त ग्रोथ, खपत में सुस्ती और रैली पर मुनाफावसूली की चुनौतियों के बीच वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि निफ्टी में 10 फीसदी की तेजी आ सकती है। जेफरीज ने उम्मीद जताई है कि अगले साल 2025 के आखिरी तक निफ्टी 26,600 के लेवल तक पहुंच सकता है। वहीं ब्रोकरेज ने मिडकैप और स्मॉलकैप की बजाय लॉर्ज कैप स्टॉक्स पर दांव लगाया है। सेक्टरवाइज बात करें तो फाइनेंशियल्स, आईटी, टेलीकॉम, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज और पावर, रियल एस्टेट पर इसका रुझान ओवरवेट है तो दूसरी तरफ एनर्जी, कंज्यूमर स्टेपल्स, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी और मैटेरियल्स पर अंडरवेट जबकि इंडस्ट्रियल्स सेक्टर पर न्यूट्रल है।
