Get App

Trade Setup for December 2: क्या Q2 के GDP आंकड़ों से बाजार पर बना रहेगा दबाव? Nifty के लिए ये लेवल होंगे अहम

Trade Setup: दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आ गए हैं, जो उम्मीद से काफी कम रहे। सोमवार को बाजार इन आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। सितंबर तिमाही में भारत की विकास दर घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.1 फीसदी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 7:48 PM
Trade Setup for December 2: क्या Q2 के GDP आंकड़ों से बाजार पर बना रहेगा दबाव? Nifty के लिए ये लेवल होंगे अहम
Technical View Nifty: जियो-पॉलिटिकल घटनाओं के कारण 28 नवंबर को शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई।

Trade Setup for December 2: जियो-पॉलिटिकल घटनाओं के कारण 28 नवंबर को शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई। हालांकि, निफ्टी ने 29 नवंबर को मजबूत रिकवरी दिखाई। इस दिन बाजार 217 अंक की बढ़त के साथ 24131.10 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त देखी गई। वहीं, निफ्टी के 50 में से 43 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली, जिसमें सिप्ला, सन फार्मा और डिवीज लैबोरेटरीज निफ्टी 50 के टॉप गेनर रहे।

दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आ गए हैं, जो उम्मीद से काफी कम रहे। सोमवार को बाजार इन आंकड़ों पर अपनी प्रतिक्रिया देगा। सितंबर तिमाही में भारत की विकास दर घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.1 फीसदी थी।

अदानी ग्रीन एनर्जी की एफएंडओ सेगमेंट में एंट्री

अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने 29 नवंबर को एफएंडओ सेगमेंट में ट्रेड करना शुरू किया। एफएंडओ स्टॉक के रूप में अपने पहले कारोबारी दिन अदानी ग्रीन के शेयरों में 23% से अधिक की उछाल आई, जो एक साल से अधिक समय में इसका सबसे अच्छा सिंगल-डे गेन था। गुरुवार और बुधवार को शेयर 10 फीसदी के अपर सर्किट में बंद हुआ। वहीं, सोमवार और मंगलवार को शेयर में 8% की गिरावट आई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें