Trade Setup for December 9: F&O एक्सपायरी के चलते 5 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे दिन के बाद निफ्टी ने 6 दिसंबर को मामूली कमजोरी दिखाई और 30 अंक नीचे बंद हुआ। इसके साथ ही लगातार पांच दिनों तक की बढ़त का सिलसिला टूट गया। बीते कारोबारी दिन ब्रॉडर मार्केट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.5% और 0.8% की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट को लगातार 11वीं बार बरकरार रखा है, लेकिन कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में कटौती की गई है।
