Get App

Trade setup for Muhurat Day: सम्वत् 2081 की होगी धमाकेदार शुरुआत, इन 15 प्वाइंट्स से पकड़े मुनाफे वाला ट्रेड

Trade setup for Muhurat Day: वैश्विक स्तर पर कमजोरी के बीच घरेलू मार्केट में मंथली एक्सपायरी के दिन इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 में कमजोरी दिखी। अगर यह 24100 के नीचे टूटकर आता है तो टूटकर 23900 तक आ सकता है। वहीं अपसाइड 24500 के लेवल पर रेजिस्टेंस है। आज मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन मुनाफे वाला ट्रेड पकड़ने में ये 15 अहम प्वाइंट्स मदद करेंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 01, 2024 पर 9:18 AM
Trade setup for Muhurat Day: सम्वत् 2081 की होगी धमाकेदार शुरुआत, इन 15 प्वाइंट्स से पकड़े मुनाफे वाला ट्रेड
डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 50 ने बेयरेश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। यह लोअर हाई और लोअर लो बना रहा है और लगातार 20-, 50- और 100- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के नीचे बना हुआ है।

Trade setup for Muhurat Day: वैश्विक स्तर पर कमजोरी के बीच घरेलू मार्केट में मंथली एक्सपायरी के दिन इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 में कमजोरी दिखी। यह आधे फीसदी से अधिक टूट गया। शॉर्ट से लेकर मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज के नीचे बने रहना परेशान करने वाली बात है। अगर यह 24100 के नीचे टूटकर आता है तो निफ्टी टूटकर 23900 तक आ सकता है। वहीं अपसाइड इसे 24500 के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। आज मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन मुनाफे वाला ट्रेड पकड़ने में ये 15 अहम प्वाइंट्स मदद करेंगे।

Nifty 50 के लिए अहम लेवल

डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी 50 ने बेयरेश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। यह लोअर हाई और लोअर लो बना रहा है और लगातार 20-, 50- और 100- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के नीचे बना हुआ है। इसके अलावा RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में भी निगेटिव क्रॉसओवर दिख रहा है। वीकली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ छोटा सा बेयरेश कैंडल बनाया है जिससे हायर लेवल पर बिकवाली के दबाव का संकेत मिल रहा है। पिवोट प्वाइंट्स के हिसाब से अपसाइड 24,326, 24,374, और 24,450 पर रेजिस्टेंस लेवल तो डाउनसाइड 24,174, 24,127, और 24,050 सपोर्ट लेवल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें