Trade setup for Muhurat Day: वैश्विक स्तर पर कमजोरी के बीच घरेलू मार्केट में मंथली एक्सपायरी के दिन इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 50 में कमजोरी दिखी। यह आधे फीसदी से अधिक टूट गया। शॉर्ट से लेकर मीडियम टर्म के मूविंग एवरेज के नीचे बने रहना परेशान करने वाली बात है। अगर यह 24100 के नीचे टूटकर आता है तो निफ्टी टूटकर 23900 तक आ सकता है। वहीं अपसाइड इसे 24500 के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। आज मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन मुनाफे वाला ट्रेड पकड़ने में ये 15 अहम प्वाइंट्स मदद करेंगे।
