Get App

Trade setup for today : जब तक निफ्टी 25000 के ऊपर बना रहता है, तब तक इसका 25100-25200 की ओर बढ़ना संभव

Trade setup for today : जब तक निफ्टी 25,000 के स्तर के ऊपर बना रहता है, तब तक इसका 25,100-25,200 की ओर बढ़ना संभव है। दूसरी ओर इस स्तर से नीचे जाने और क्लोज होने पर 24,900 (तत्काल सपोर्ट) और उसके बाद 24,800 (बड़ासपोर्ट) बचाना मुश्किल हो सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 8:02 AM
Trade setup for today : जब तक निफ्टी 25000 के ऊपर बना रहता है, तब तक इसका 25100-25200 की ओर बढ़ना संभव
Trade Setup : बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में 1.38 फीसदी बढ़कर 11.98 पर पहुंच गया। हालांकि, यह निचले स्तर पर बना हुआ है

Nifty Trade Setup for July 15 : निफ्टी 50 में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव जारी रहा और 14 जुलाई को इसमें 68 अंकों की गिरावट आई। मोमेंटम इंडीकेटरों में कमजोरी और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे इंडेक्स ने शॉर्ट टर्म में निगेटिव रुझान का संकेत दिया। हालांकि,इंट्राडे में निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर सपोर्ट हासिल करने में कामयाब रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी इस स्तर पर बना रहता है, इसका 25,100-25,200 की ओर ऊपर की ओर बढ़ना संभव है। दूसरी ओर इस स्तर से नीचे जाने और क्लोज होने पर 24,900 (तत्काल सपोर्ट) और उसके बाद 24,800 (बड़ासपोर्ट) को बचाना मुश्किल हो सकता है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें