Nifty Trade Setup for July 15 : निफ्टी 50 में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव जारी रहा और 14 जुलाई को इसमें 68 अंकों की गिरावट आई। मोमेंटम इंडीकेटरों में कमजोरी और शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे इंडेक्स ने शॉर्ट टर्म में निगेटिव रुझान का संकेत दिया। हालांकि,इंट्राडे में निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर सपोर्ट हासिल करने में कामयाब रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी इस स्तर पर बना रहता है, इसका 25,100-25,200 की ओर ऊपर की ओर बढ़ना संभव है। दूसरी ओर इस स्तर से नीचे जाने और क्लोज होने पर 24,900 (तत्काल सपोर्ट) और उसके बाद 24,800 (बड़ासपोर्ट) को बचाना मुश्किल हो सकता है