Market Trade setup: बजट के दिन की वोलैटिलिटी के बाद 3 जनवरी को निफ्टी 50 लाल निशान में फिसल गया। इसने सप्ताह की शुरुआत 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ निगेटिव टोन पर की। हालांकि, इंडेक्स ने अपने इंट्राडे नुकसान के आधे से ज्यादा की भरपाई की और अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (10, 20-डे ईएमए) के साथ-साथ बोलिंगर बैंड की मिडलाइन को क्लोजिंग बेसिस पर बचाने में कामयाब रहा जो एक सकारात्मक संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि इंडेक्स शॉर्ट टर्म में एक नया हायर बॉटम बनाने की प्रक्रिया में है,खासकर पिछले लोअर (23,426) से ऊपर चढ़ने के बाद। अगर इंडेक्स 23,000 से ऊपर रहता है तो 23,600 (200-डे ईएमए) की ओर उछाल से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि,तत्काल सपोर्ट 23,200 पर है।
