Market Trade setup : 26 अगस्त को निफ्टी बिकवाली के दबाव में आ गया था। यह 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक ही सत्र में अपने शॉर्ट टर्म और मिड टर्म के मूविंग एवरेज से नीचे चला गया था। साथ ही वॉल्यूम भी काफी ज़्यादा था। इसलिए आज यानी मंथली एफएंडओ एक्सपायरी के दिन, वोलैटिलिटी के बीच कुछ और कमज़ोरी आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर निफ्टी 100-डे ईएमए (24,635) के सपोर्ट को निर्णायक रूप से तोड़ देता है, तो बिकवाली इसे 24,500 (हालिया तेजी का 78.6% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) तक नीचे खींच सकती है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि इस स्तर को बचाए रखने से कुछ कंसोलीडेशन हो सकता है, जिसके बाद 24,900-25,000 की ओर एक शॉर्ट-कवरिंग रैली हो सकती है।
