Trade Setup : बुल्स ने लगातार चार दिनों तक बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखी। इसके चलते निफ्टी 17 अप्रैल को अपने पिछले स्विंग हाई जोन में पहुंच गया। इस दिन बैंकों की लीडरशिप में 1.77 फीसदी की जोरदार रैली देखने को मिली। वोलैटिलिटी इंडेक्स VIX में तेज गिरावट ने भी मार्केट सेंटीमेंट को बूस्ट दिया। निफ्टी वीकली बेसिस पर बोलिंगर बैंड की मिड लाइन से काफी ऊपर बंद हुआ। यह एक अच्छा संकेत है। साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर भी बुलिश जोन में हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को 24,000 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। यह स्तर सितंबर 2024 के हाई से अप्रैल 2025 के लो तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट के साथ मेल खाता है। इससे ऊपर का ब्रेकआउट निफ्टी के लिए 24,200 की तरफ का रास्ता खोल सकता है। जबकि शॉर्ट टर्म में 23,650-23,550 के स्तर पर अहम सपोर्ट हो सकता है।