Trade setup: तीन दिन के कंसोलीडेशन के बाद बाजार में मजबूती आई और 14 अक्टूबर को 0.70 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कल बाजार की वोलैटिलिटी में और गिरावट आई। निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया और 50-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर 25,050 पर बंद होने में कामयाब रहा। जब तक यह इस स्तर से ऊपर बना रहता है, तब तक 25,200-25,300 रेंज की ओर ऊपर की ओर रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके बाद अगला टारगेट 25,500-25,600 का ज़ोन होगा। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,800 पर है मजबूत सपोर्ट दिख रहा है।
