Trade setup: 6 अप्रैल को बाजार लगातार 5 वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। आरबीआई की तरफ से ब्याज दरों में कोई बढ़त न किए जाने और वित्त वर्ष 2024 के ग्रोथ अनुमान को 6.4 फीसदी से बढ़ा कर 6.5 फीसदी किए जाने का बाजार ने स्वागत किया। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल फार्मा, ऑयल एंड गैस शेयरों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 59833 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 40 अंक बढ़कर 17599 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।
