Get App

Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में एक हेल्दी करेक्शन की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: 21,000 का मनोवैज्ञानिक लेवल अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है। इसके अलावा, ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर में एक नकारात्मक क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है जो ऊपर की ओर गति के धीमें पड़ने का संकेत दे रहा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में आई जोरदार तेजी को देखते हुए एक कंसोलीडेशन की ज्यादा संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 7:55 AM
Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में एक हेल्दी करेक्शन की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 6 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 358 अंक चढ़कर 69,654 पर और निफ्टी 50 83 अंक उछलकर 20,938 पर पहुंच गया। इसके इनकी सात दिनों की कुल बढ़त क्रमश: 3,684 अंक और 1,143 अंक हो गई है।

Trade setup : पिछले लगातार सात सत्रों से चल रही तेजी, ऑवरली चार्ट में मंदी के क्रॉसओवर और बढ़ती अस्थिरता के साथ ड्रैगनफ्लाई डोजी प्रकार के कैंडलस्टिक पैटर्न (ट्रेंड रिवर्सल की संभावना का संकेत) के गठन के बाद अब बाजार जानकारों को बाजार में किसी प्रकार के कंसोलीडेशन की उम्मीद दिख रही है। उनका मनाना है कि निफ्टी के लिए अब 20,800-20,500 के जोन में सपोर्ट और 21,000 अंक पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है।

6 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 358 अंक चढ़कर 69,654 पर और निफ्टी 50 83 अंक उछलकर 20,938 पर पहुंच गया। इसके इनकी सात दिनों की कुल बढ़त क्रमश: 3,684 अंक और 1,143 अंक हो गई है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा कि 21,000 के बड़े रजिस्टेंस लेवल के आसपास दिख रहा बिययिरश फॉर्मेशन मंदी की भावना को बढ़ा रहा है। निफ्टी के लिए 20,850 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके नीचे जाने पर बाजार में शॉर्ट टर्म में एक हेल्दी करेक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 21,000 के ऊपर जाता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है।

शेयरखान जतिन गेडिया के मुताबिक 21,000 का मनोवैज्ञानिक लेवल अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए रजिस्टेंस का काम कर सकता है। इसके अलावा, ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर में एक नकारात्मक क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है जो ऊपर की ओर गति के धीमें पड़ने का संकेत दे रहा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में आई जोरदार तेजी को देखते हुए एक कंसोलीडेशन की ज्यादा संभावना है। उनका मानना है कि ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 21,000-21,060 पर तत्काल बाधा है। वहीं, 20,800-20,730 पर सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें