Trade setup : पिछले लगातार सात सत्रों से चल रही तेजी, ऑवरली चार्ट में मंदी के क्रॉसओवर और बढ़ती अस्थिरता के साथ ड्रैगनफ्लाई डोजी प्रकार के कैंडलस्टिक पैटर्न (ट्रेंड रिवर्सल की संभावना का संकेत) के गठन के बाद अब बाजार जानकारों को बाजार में किसी प्रकार के कंसोलीडेशन की उम्मीद दिख रही है। उनका मनाना है कि निफ्टी के लिए अब 20,800-20,500 के जोन में सपोर्ट और 21,000 अंक पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है।