Get App

Trade setup for today : 24500 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 24800 का स्तर मुमकिन, 24300 पर तत्काल सपोर्ट

Market news: 24,000 की स्ट्राइक पर 68.22 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2024 पर 7:33 AM
Trade setup for today : 24500 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 24800 का स्तर मुमकिन, 24300 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 45 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला

Stock markets : कुछ कारोबारी सत्रों में मजबूती के बाद बाजार ने एक नया ऑल टाइम हाई छुआ। कल 9 जुलाई को निफ्टी 50 इंडेक्स पहली बार 24,400 से ऊपर बंद हुआ। कल निफ्टी 113 अंक बढ़ कर 24,433 पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत गति को देखते हुए, आने वाले सत्रों में निफ्टी के 24,500 से ऊपर चढ़ने की संभावना है। उसके बाद इसमें 24,800 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 24,300 पर तत्काल सपोर्ट है। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,360-24,334 और 24,291

सब समाचार

+ और भी पढ़ें