Get App

Trade setup for today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24200 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट

Market Trend: मुनाफावसूली के कारण निफ्टी कल 109 अंक गिरकर 24,324 पर बंद हुआ था। निफ्टी के 24,460 की बाधा पार कर लेने पर ही आगे की बड़ी बढ़त संभव है। निफ्टी 24,200 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेट होता नजर आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2024 पर 8:40 AM
Trade setup for today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24200 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup : सेंटिमेंट इंडीकेटर निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 10 जुलाई को गिर कर 0.97 पर रहा। वहीं इसके पिछले कारोबारी दिन ये 1.28 के स्तर पर रहा था

Stock markets : बाजार ने पिछले दिन की सारी बढ़त लगभग खो दी और 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, हालांकि 10 जुलाई को इंट्राडे में इसने नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया। मुनाफावसूली के कारण निफ्टी कल 109 अंक गिरकर 24,324 पर बंद हुआ था। निफ्टी के 24,460 की बाधा पार कर लेने पर ही आगे की बड़ी बढ़त संभव है। निफ्टी 24,200 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेट होता नजर आ सकता है। ये सपोर्ट टूटने अगला सपोर्ट 24,000 के स्तर पर होगा। यहां हम कुछ ऐसे आंकड़ें दे रहे हैं जिनसे मुनाफे के सौदे पकड़ने में आसानी होगी-

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,187-24,112 और 23,990

सब समाचार

+ और भी पढ़ें