Stock markets : बाजार ने पिछले दिन की सारी बढ़त लगभग खो दी और 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, हालांकि 10 जुलाई को इंट्राडे में इसने नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया। मुनाफावसूली के कारण निफ्टी कल 109 अंक गिरकर 24,324 पर बंद हुआ था। निफ्टी के 24,460 की बाधा पार कर लेने पर ही आगे की बड़ी बढ़त संभव है। निफ्टी 24,200 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेट होता नजर आ सकता है। ये सपोर्ट टूटने अगला सपोर्ट 24,000 के स्तर पर होगा। यहां हम कुछ ऐसे आंकड़ें दे रहे हैं जिनसे मुनाफे के सौदे पकड़ने में आसानी होगी-