Trade setup: 01 जून को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। बैंकिंग और फइनेंशियल शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स-निफ्टी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 194 अंक गिरकर 62,429 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 47 अंक गिरकर 18488 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बेयरिश बेल्ट होल्ड प्रकार का पैटर्न बनाया। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है। लेकिन अगले सत्र में इसकी पुष्टि की जरूरत है। कल के कारोबार में भी छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.15 फीसदी और 1.02 फीसदी की तेजी देखने को मिली।