Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:18500 की स्ट्राइक पर 1.02 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 23 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 02, 2023 पर 10:09 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:01 जून को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 71.07 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 488.93 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 01 जून को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। बैंकिंग और फइनेंशियल शेयरों में गिरावट के चलते सेंसेक्स-निफ्टी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 194 अंक गिरकर 62,429 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 47 अंक गिरकर 18488 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक बेयरिश बेल्ट होल्ड प्रकार का पैटर्न बनाया। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है। लेकिन अगले सत्र में इसकी पुष्टि की जरूरत है। कल के कारोबार में भी छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमश: 0.15 फीसदी और 1.02 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

कोटक सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिसर्च-डेरिवेटिव्स के सहज अग्रवाल ने कहा कि निफ्टी 18150 पर ट्रेंड सपोर्ट के साथ तेजी के मूड में बना हुआ है। जब तक निफ्टी इस स्तर को बनाए रखता है, उम्मीद है कि यह तेजी 18800-19000 की ओर जारी रहेगी। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 18400-18450 पर सपोर्ट है। हालांकि ये ट्रेंड लेवल के टूटने से अस्थिरता बढ़ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें