Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17982 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17951 और 17900 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18085 फिर 18116 और 18167 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 11, 2022 पर 7:32 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
10 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 36.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 967.13 करोड़ रुपए की बिकवाली की

10 नवंबर को लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। कल वीकली एक्सपायरी भी थी। लेकिन कमजोरी के बावजूद कल निफ्टी 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा। ऐसे में बाजार जानकारों का मानना है कि अगर निफ्टी आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 18350 पर स्थित इस कैलेंडर ईयर का हाई भी मुश्किल नहीं नजर आ रहा है। कल के कारोबार की बात करें सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। Sensex 420 अंक गिरकर 60614 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 129 अंक गिरकर 18028 के स्तर पर बंद हुआ था।

दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिड और स्मॉलकैप कल 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुए। लेकिन वोलैटिलिटी कुछ कम होती दिखी थी। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX)2.18 फीसदी की गिरावट के साथ 15.57 के लेवल पर आता दिखा था।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर हाई वेव पैटर्न बनाया था। HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि आमतौर पर जब किसी गिरावट के बाद हाई वेव कैंडल बनता है तो इससे निचले स्तरों से उछाल आने का संकेत माना जाता है। डेली चार्ट पर हायर टाप्स और हायर बॉटम जैसा पॉजिटिव चॉर्ट पैटर्न कायम है। गुरुवार के स्विंग लो को इस क्रम का नया हयर बॉटम माना जा सकता है। अब अगर निफ्टी 18100 को मजबूती के साथ पार कर लेता है तो फिर ये तेजी और बढ़ती नजर आ सकती है। निफ्टी के लिए 17950 पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें