10 नवंबर को लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। कल वीकली एक्सपायरी भी थी। लेकिन कमजोरी के बावजूद कल निफ्टी 18000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहा। ऐसे में बाजार जानकारों का मानना है कि अगर निफ्टी आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 18350 पर स्थित इस कैलेंडर ईयर का हाई भी मुश्किल नहीं नजर आ रहा है। कल के कारोबार की बात करें सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। Sensex 420 अंक गिरकर 60614 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 129 अंक गिरकर 18028 के स्तर पर बंद हुआ था।
