Trade setup : 08 नवंबर को निफ्टी में एक और कारोबारी सत्र में डोजी पैटर्न बनता दिखा। ये पैटर्न बाजार की आगे की चाल को लेकर बुल्स और बेयर्स में अनिश्चितता का संकेत होता है। लेकिन कल बाजार में लगातार 5वें दिन हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन होता दिखा। ऐसे में सवाल ये है कि क्या निफ्टी 19,550-19,600 की तरफ बढ़ता दिखेगा? इस पर बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को 19,550-19,600 की तरफ बढ़ने के लिए 19,450 पर स्थित बड़ी बाधा को पार करना होगा जो संयोग से इसका 50-day EMA (exponential moving average)भी है।