Get App

Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 19600 का स्तर मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : बाजार का एक्शन डोजी-टाइप के कैंडलिस्टिक पैटर्न के गठन का संकेत देती है, जो दो सत्रों से बैक-टू-बैक बन रहा है। यह बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। डेली चार्ट पर 2 नवंबर, 3 नवंबर और 6 नवंबर का ओपनिंग अपसाइड गैप बरकरार है। इसके साथ ही ऊपरी स्तरों पर 19,300 का तत्काल रजिस्टेंस पहले ही टूट चुका है। लेकिन निफ्टी का ओवरऑल चार्ट पैटर्न पॉजिटिव बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 8:22 AM
Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 19600 का स्तर मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : किसी भी गिरावट में अगर निफ्टी 19,300-19,250 के स्तर के आसपास मिलता है तो खरीदारी की सलाह होगी

Trade setup : 08 नवंबर को निफ्टी में एक और कारोबारी सत्र में डोजी पैटर्न बनता दिखा। ये पैटर्न बाजार की आगे की चाल को लेकर बुल्स और बेयर्स में अनिश्चितता का संकेत होता है। लेकिन कल बाजार में लगातार 5वें दिन हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन होता दिखा। ऐसे में सवाल ये है कि क्या निफ्टी 19,550-19,600 की तरफ बढ़ता दिखेगा? इस पर बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी को 19,550-19,600 की तरफ बढ़ने के लिए 19,450 पर स्थित बड़ी बाधा को पार करना होगा जो संयोग से इसका 50-day EMA (exponential moving average)भी है।

8 नवंबर को, बीएसई सेंसेक्स 33 अंक बढ़कर 64,976 पर बंद हुआ।, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक बढ़कर 19,444 पर पहुंच गया। इसने दैनिक चार्ट पर माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल बॉडी कैंडल बनाया। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्सो ने 1 फीसदी और 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा कि बाजार का यह एक्शन डोजी-टाइप के कैंडलिस्टिक पैटर्न के गठन का संकेत देती है, जो दो सत्रों से बैक-टू-बैक बन रहा है। यह बाजार की दिशा साफ न होने का संकेत है। डेली चार्ट पर 2 नवंबर, 3 नवंबर और 6 नवंबर का ओपनिंग अपसाइड गैप बरकरार है। इसके साथ ही ऊपरी स्तरों पर 19,300 का तत्काल रजिस्टेंस पहले ही टूट चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी का ओवरऑल चार्ट पैटर्न पॉजिटिव बना हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि निफ्टी शॉर्ट टर्म में 19,600 के स्तर तक जाता नजर आ सकता। यहां से किसी भी गिरावट में अगर निफ्टी 19,300-19,250 के स्तर के आसपास मिलता है तो खरीदारी की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें