Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

18600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 18500 पर भी 3.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 18700 पर 2.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2022 पर 8:40 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 18400 और फिर 20000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही

कल यानी 29 नवंबर को बाजार लगातार दूसर दिन रिकॉर्ड हाई लगाता दिखा था। अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में लगातार छठें दिन बढ़त देखने को मिली थी। Sensex 177 अंकों की तेजी के साथ 62682 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 55 अंकों की बढ़त के साथ 18618 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इसने कल लगातार 5वें कारोबारी सत्र में हायर हाई भी बनाया था। ये बाजार में तेजी कायम रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) भी बुलिश रिवर्सल दिखा रहा है। इससे शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी रहने के संकेत मिल रहे है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी में हमें जल्द ही 18700 का स्तर देखने को मिल सकता है।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी लगातार हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बनाए हुए है। ये बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। अब निफ्टी के लिए सपोर्ट 18450 से खिसकर ऊपर की तरफ 18550 पर आ गया है। जबतक निफ्टी इस सपोर्ट के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहेगा। तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी और निफ्टी हमें आगे 18750-18800 का स्तर भी छूता नजर आ सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें