कल यानी 29 नवंबर को बाजार लगातार दूसर दिन रिकॉर्ड हाई लगाता दिखा था। अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में लगातार छठें दिन बढ़त देखने को मिली थी। Sensex 177 अंकों की तेजी के साथ 62682 पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty 55 अंकों की बढ़त के साथ 18618 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इसने कल लगातार 5वें कारोबारी सत्र में हायर हाई भी बनाया था। ये बाजार में तेजी कायम रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) भी बुलिश रिवर्सल दिखा रहा है। इससे शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी रहने के संकेत मिल रहे है। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी में हमें जल्द ही 18700 का स्तर देखने को मिल सकता है।